जयपुर : सूने मकान के ताले तोड़ पड़ोसियों ने की चोरी, मां के देहांत पर परिवार गया था गांव

By: Ankur Mon, 01 Mar 2021 11:35:21

जयपुर : सूने मकान के ताले तोड़ पड़ोसियों ने की चोरी, मां के देहांत पर परिवार गया था गांव

शहर के जवाहर सर्किल इलाके में एक सप्ताह पहले चोरी की वारदात हुई थी जिसका अब पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। इसमें पड़ोसियों ने ही सूने मकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। रविवार को पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से काफी मात्रा में चुराई गई नकदी व आभूषण बरामद कर लिए हैं। बाकी और बरामदगी के प्रयास जारी हैं। वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। तब तीनों आरोपियों की गतिविधि संदिग्ध नजर आईं। ये सभी इसी बस्ती में आस-पड़ोस के मकान में रहते हैं। तब तीनों युवकों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने वारदात कबूल ली।

डीसीपी (पूर्व) अभिजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित लोनवाल (20) मनोहरपुरा कच्ची बस्ती जगतपुरा, शाहरुख खान (19) निवासी मानटाउन जिला सवाई माधोपुर और भरत धानका (19) निवासी शिवदासपुरा जयपुर हैं। ये तीनों जयपुर में ही जगतपुरा स्थित मनोहरपुरा कच्ची बस्ती में रहते हैं। इनकी निशानदेही पर चुराए गए करीब 4 किलोग्राम चांदी के जेवरात, एक मंगलसूत्र व 53,760 रुपए बरामद किए जा चुके हैं। शेष बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

मनोहरपुर कच्ची बस्ती में रहने वाले दीपक कुमार देवतवाल ने घर में चोरी का केस दर्ज करवाया थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मां का देहांत 19 फरवरी को हो गया था। इसलिए वह परिवार के साथ पैतृक गांव बगरू कलां चले गए थे। अगले दिन 20 फरवरी को सुबह 6:30 बजे पड़ोसी का बच्चा जब घर से बाहर निकला तो उसे दीपक देवतवाल के घर का लॉक टूटा हुआ। तब उसने मोबाइल पर फोन पर दीपक को उनके घर के ताले टूटे होने और सामान बिखरा होने की सूचना दी।

ये भी पढ़े :

# देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 15,614 मामले; पीएम मोदी ने दिल्ली AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन

# देश की जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा

# Co-WIN एप में कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन; क्या है तरीका, पूरी जानकारी

# आज से आमजन को लगेगा कोरोना का टीका, सरकारी अस्पताल में फ्री होगा टीकाकरण

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन, सभी लोगों से की ये अपील

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com